Hindi, asked by hiraniheena20, 12 hours ago

गृष्मावकाश के संबंध अपने बडे भाई को पत्र लिखो​

Answers

Answered by XxItsUrPyaalxX
1

Answer:

सरकारी महाविद्यालय हुब्बली दिनांकः

5 जून, 2019

प्रिय बड़े भैया सादर

नमस्ते।

आज ही आपका पत्र प्राप्त हुआ। पत्र से ज्ञात हुआ कि आप मेरी पढ़ाई एवं बुरे दोस्तों की संगति में पड़ जाने की संभावना से चिंतित हो। आपने मुझे पढ़ाई करने, समय पर कॉलेज जाने एवं अच्छी संगति में रहने की हिदायत दी है। मैं इस बात को जानता हूँ कि अध्ययन ही कुसंगति से बचाता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं ऐसा कोई भी कार्य नहीं करूँगा जिससे आपको या माता-पिता को दुःखी होना पड़े। मैं सदैव अध्ययन पर ध्यान दूँगा। आपका चिंता करना स्वाभाविक है। मैं इस बात को हरदम याद रखूगा। आप देखेंगे कि मैं वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ हूँ। माता-पिता को प्रणाम कहियेगा।

आपका अनुज

श्याम

Answered by AwesomeOwl123
1

Answer:

10/1ई करोल बाग

नई दिल्ली ११०००५

भारत

22 अक्टूबर 2021

प्रिय भाई,

मैं यहां ठीक हूं और आपके लिए भी यही उम्मीद कर रहा हूं।

जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी छुट्टियां शुरू हो गई हैं। मैंने यह पत्र आपको कराची में अपने साथ छुट्टियां बिताने के लिए आमंत्रित करने के लिए लिखा है। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी। हम कराची में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे जिसमें क्लिफ्टन, अलादीन पार्क, सिंदबाद और ऐसे कई अन्य स्थान शामिल हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपके लिए एक सुखद अनुभव होगा।

मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे। माता-पिता को मेरी शुभकामनाएं दें।

आपका प्यार

(आपका नाम)

Similar questions