Hindi, asked by bpbhargavi, 7 months ago

(ग) तेज धूप में उन्हें कौन बचा रहा था?
(i) पेड़ की छाया
(i) बादल की छाया
(iii) तोत्तो-चान का छाता
(iv) बारिश का मौसम बन गया​

Attachments:

Answers

Answered by singhmk15071981
1

Answer:

1

ped ki chhaya sahi answer hain

Answered by franktheruler
1

तेज धूप से उन्हें बादल की छाया बचा रही थी

विकल्प ( ii)

  • यह प्रसंग " अपूर्व अनुभव " पाठ से लिया गया है। यह जापान देश की कहानी है। तोत्तो चान एक जापानी लड़की थी व यासुकी चान उसका मित्र था।
  • यासुकी चान को पोलियो था। जापान में बच्चो को अपने पसंद का पेड़ चुनने का अधिकार था तथा उस चुने हुए पेड़ पर यदि किसी और बच्चे को चढ़ना होता तो उसे उस बच्चे से अनुमति लेनी होती थी । तोत्तो चान ने भी एक पेड़ का चयन किया था। यासुकी चान विकलांग था इसलिए वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था।
  • तोत्तो चान यासुकी चान की मदद करना चाहती थी क्योंकि यासुकी की इच्छा थी कि वह पेड़ पर चढ़कर दूर दूर तक दुनिया की सुंदरता देख सके।
  • तोत्तो चान के चुने हुए पेड़ कर यासुकी नहीं चढ़ पा रहा था, तोत्तो चान ने उसके लिए तिपाही सीढ़ी मंगवाई। बहुत तेज धूप लग रही थी जिससे बादल का टुकड़ा उन्हें बचा रहा था। तोत्तो चान ने धीरे धीरे यासुकी को पेड़ पर चढ़ाया। बड़ी मुश्किल से तोत्तो चान ने यासुकी चान को पेड़ पर पर चढ़ाया तथा उसकी इच्छा पूरी की।

तेज धूप से उन्हें बादल की छाया बचा रही थी

#SPJ2

Similar questions