गीत नाट्य से से क्या आशय है
Answers
Explanation:
ऐसा नाटक जिसमें काव्य की प्रधानता हो । काव्य नाटक । उदाहरण-यह दृश्य काव्य गीतिनाटय के ढंग पर लिखा गया है ।
गीत नाट्य से से क्या आशय है?
गीतनाट्य से आशय नाटक की उस विधा से है, जिसके अंतर्गत किसी नाटक को गीत यानि काव्यात्मक रूप में गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। गीतिनाट्य एक प्राचीन विधा है, जो कि प्राचीन काल से प्रचलन में रहा है। भारत के अलावा विश्व के अन्य हिस्सों में भी गीतिनाट्य लोकप्रिय रहा है।
गीतनाट्य यानि किसी नाटक को गीत गाकर प्रस्तुत करना ही गीत नाट्य कहा जाता है।
गीतनाट्य के कई प्रमुख अंग होते हैं :
प्रस्तावना, कथा, संवाद-अभिनय, गीत और नर्तन।
गीतनाट्य दो रूपों में प्रस्तुत किया जाता है।
मूक रूप में अभिनय द्वारा
संवाद रूप में अभिनय द्वारा
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/30545985
नुआला घाटी का गीति नाट्य है?
https://brainly.in/question/38695678
एकांकी में कितने अंक होते हैं?