Hindi, asked by devyallapragada7, 6 months ago


(ग) टोपी को इफ्फन का घर खाली-खाली कब और क्यों लगने लगा था? स्पष्ट कीजिए।
राय है

Answers

Answered by snehasshekhar
1

Explanation:

टोपी जब भी इफ्फन के घर जाता था, वह अधिकतर उसकी दादी के पास बैठने की कोशिश करता था क्योंकि उस घर में वही उसे सबसे अच्छी लगती थीं। दादी के देहांत के बाद टोपी के लिए वहाँ कोई न था। टोपी को वह घर खाली लगने लगा l

please mark me brainliest

Answered by gauriaswal
0

इफ़्फ़न की दादी के देहान्त के बाद टोपी को इफ़्फ़न का घर खाली- खाली लगने लगा क्योंकि इफ़्फ़न की दादी जितना प्यार इफ़्फ़न को करती उतना ही टोपी को भी करती थीं, टोपी से अपनत्व रखती थीं। उसे भी कहानियाँ सुनाती थीं, उसकी माँ का हाल चाल पूछती। उनकी मृत्यु के बाद टोपी को ऐसा लगा मानो उस पर से दादी की छत्रछाया ही खत्म हो गई है। इसलिए टोपी को दादी की मृत्यु के बाद इफ़्फ़न का घर खाली सा लगा।

Similar questions