Sociology, asked by mahaabbas7546, 10 months ago

गोत्र रिश्तेदारों का एक सेट है
(अ) जिसके सदस्य किसी परिचित पूर्वज के वंशज हैं
(ब) जिसके सदस्यों में विश्वास है कि वे एक समाज के सदस्य हैं।
(स) जिसमें माता-पिता और बच्चे होते हैं।
(द) इनमें से कोई नहीं।

Answers

Answered by gulatinimeesha2001
0

Answer:

b is the write answer for your quizz

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब है...

(ब) इसके सदस्यों में विश्वास है कि भी एक समाज के सदस्य हैं

गोत्र एक एकल वंशीय वंश क्रम समूह है। यह रिश्तेदारों का एक समूह होता है, जो अपना उद्गम किसी एक पूर्वज के वंश क्रम से मानते हैं। इनका वह पूर्वज प्रायः एक साधु या ऋषि-मुनि ही होता है। गोत्र की परंपरा हिंदू समाज में बहुतायत से पाई जाती है। हिंदुओं में प्रायः वंशक्रम को किसी ऋषि-मुनि के साथ जोड़कर देखा जाता है।

जैसे कश्यप गोत्र, भारद्वाज गोत्र, गौतम गोत्र इत्यादि। यह सब प्राचीन काल के ऋषि रहे हैं गोत्र के सदस्य अपने को एक वंशक्रम का मानकर रक्त संबंधी मानते हैं और इसी कारण समान गोत्र के लोग आपस में विवाह नहीं करते। गोत्र की परंपरा हिंदू धर्म का एक मुख्य अंग है।

Similar questions