Hindi, asked by akhilareddy116, 2 months ago

गीत शब्द का बहुवचन क्या है​


chaudharyrajesh7: iska koi bhuvachan nhi hoga

Answers

Answered by at518419
0

Answer:

sorry

Explanation:

i don't no this question


ramawtar9351: गितानि
Answered by franktheruler
0

गीत का बहु वचन शब्द " गीत " ही है

  • गीत शब्द का एकवचन व बहु वचन " गीत " ही है।
  • गीत शब्द का एकवचन में प्रयोग : रमा ने गीत गया।
  • गीत शब्द का बहु वचन में प्रयोग : किशोर कुमार द्वारा गाए गए गीत सुरीले है।
  • वचन वे शब्द होते हैं जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की संख्या बताते है।
  • वचन के प्रकार :

  1. एकवचन : ऐसे शब्द जो किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम के संख्या में एक होने की जानकारी देते है।

कवचन शब्दों के उदाहरण : कुर्सी, पंखा,

लड़की, थैली, कमला, गत्ता, कली, पुस्तक,

तकिया, खिड़की, दरवाजा, चादर, घड़ी,

मटका आदि

2. . बहुवचन या अनेक वचन : ऐसे शब्द जो

किसी संज्ञा या सर्वनाम ने संख्या में एक से

अधिक होने की जानकारी देते है।

अनेक वचन शब्दो के उदाहरण :कुर्सियां,

लकड़ियां, रस्सियां, पगड़ियां,

लड़कियां ,लड़के, बोतलें ,पटाखे ,छाते,

बक्से, मूर्तियां, पुस्तकें इत्यादि।

  • कुछ शब्द ऐसे होते है जिनके अनेक वचन व एकवचन समान होते है जैसे गीत, फूल, घर इत्यादि।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/25076026

https://brainly.in/question/23782610

Similar questions