English, asked by Anonymous, 5 months ago

गौतम बुद्ध के ग्रहत्याग से सबंधित कृति का रहस्य क्या है​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
11

\huge\mathfrak\color{red}{प्रश्न-1}

गौतम बुद्ध के गृहत्याग से संबंधित कृति का रहस्य क्या है ?

\huge\mathfrak\color{green}{उत्तर}

गौतम बुद्ध के गृहत्याग से संबंधित कृति का रहस्य यह है कि उनकी दृष्टि में मोह ममता नहीं है प्रत्युत इससे उनके अंतिम त्याग अंकित होता है।

\huge\mathfrak\color{red}{प्रश्न-2}

मरती हुई राजकुमारी का चित्र सबके मन पर क्या प्रभाव डालता है?

\huge\mathfrak\color{green}{उत्तर}

राजकुमारी को मरने की अवस्था और आस-पासवालों की विकलता को देखकर सब लोग द्रवित हो गए है इसलिए सबके मन पर दुख का प्रभाव पड़ रहा है।

\huge\mathfrak\color{red}{प्रश्न-3}

माता-पुत्र के प्रसिद्ध चित्र के विषय में आधा ही ज्ञान क्यों होता है?

\huge\mathfrak\color{green}{उत्तर}

माता-पुत्र के प्रसिद्ध चित्र के विषय में आधा ही ज्ञान इसलिए होता है क्यूंकि यहाँ हम इतना ही देख सकते हैं कि एक माता अपने पुत्र को किसी के सामने साग्रह उपस्थित कर रही है और पुत्र भी अंजलि पसारकर उस व्यक्ति के सामने उपस्थित है। किंतु हमे यह पता नहीं चल रहा है कि वह व्यक्ति कौन है जिसपर इन दोनों की टकटकी लगी हुई है।

\huge\mathfrak\color{red}{प्रश्न-4}

इस अनुच्छेद में किस व्यक्ति का वर्णन किया जा रहा है?

\huge\mathfrak\color{green}{उतर}

इस अनुच्छेद में गौतम बुद्ध का वर्णन किया जा रहा है।

\huge\mathfrak\color{red}{प्रश्न-5}

'मुमूर्षु' शब्द का अर्थ क्या है?

\huge\mathfrak\color{green}{उत्तर}

जिसकी मृत्यु बहुत पास आ गई हो।

Similar questions