गौतम बुध का जन्म बुद्धत्व प्राप्ति और महा निर्माण हुआ था
Answers
✨Answer ✨
इनका जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था। उनकी माँ का नाम महामाया था जो कोलीय वंश से थीं, जिनका इनके जन्म के सात दिन बाद निधन हुआ, उनका पालन महारानी की छोटी सगी बहन महाप्रजापती गौतमी ने किया
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
Answer:
गौतम बुद्ध (जन्म 563 ईसा पूर्व – निर्वाण 483 ईसा पूर्व) एक श्रमण थे जिनकी शिक्षाओं पर बौद्ध धर्म का प्रचलन हुआ।[1]
Buddha in Sarnath Museum (Dhammajak Mutra).jpg
सारनाथ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा, चतुर्थ शताब्दी
धर्म
बौद्धिक धर्म
व्यक्तिगत विशिष्ठियाँ
जन्म
ईसवी पूर्व 563
लुंबिनी, नेपाल
निधन
ईसवी पूर्व 483 (आयु 80 वर्ष)
कुशीनगर, भारत
जीवनसाथी
राजकुमारी यशोधरा
बच्चे
राहुल
पिता
शुद्धोधन
माता
मायादेवी
पद तैनाती
उत्तराधिकारी
मैत्रेय
इनका जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था। उनकी माँ का नाम महामाया था जो कोलीय वंश से थीं, जिनका इनके जन्म के सात दिन बाद निधन हुआ, उनका पालन महारानी की छोटी सगी बहन महाप्रजापती गौतमी ने किया। 29 वर्ष की आयुु में सिद्धार्थ विवाहोपरांत एक मात्र प्रथम नवजात शिशु राहुल और धर्मपत्नी यशोधरा को त्यागकर संसार को जरा, मरण, दुखों से मुक्ति दिलाने के मार्ग एवं सत्य दिव्य ज्ञान की खोज में रात्रि में राजपाठ का मोह त्यागकर वन की ओर चले गए। वर्षों की कठोर साधना के पश्चात बोध गया (बिहार) में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे सिद्धार्थ गौतम से भगवान बुद्ध बन गए।
HOPE SO IT IS HELPFUL TO YOU THEN GIVE ME ❤️,
AND FOLLOW ME PLEASE,
AND MARK ME AS BRAINLIST PLEASE.