ग) दिए गए संकेत बिंदुओं पर 100-120 शब्दों में लघुकथा अपनी अभ्यास-पुस्तिका में
लिखिए:
संकेत बिंदु: * एक बार बुद्ध किसी गाँव में आए वहाँ के भक्त किसान ने उनके प्रवचन की पूरी व्यवस्था
की * प्रवचन के समय सभी लोग उपस्थित, पर वही किसान गायब रात में लौटा - पूछने पर उसने बताया
* प्रवचन के समय वह बीमार बैल को पशु-चिकित्सक के पास ले गया जिससे बैल बच गया बुद्ध द्वारा
प्रशंसा यही इंसान का कर्त्तव्य
pls help
Answers
Answered by
3
"कर्तव्यपालन- सर्वश्रेष्ठ"
Explanation:
- एक बार बुद्ध एक गाँव मे आए। उनका प्रवचन सुनने के लिए उनके भक्त किसान रामलाल ने अच्छी खासी व्यवस्था की थी।
- प्रवचन सुनने के लिए गाँव के लोग भारी संख्या में मौजूद थे। परंतु, जिसने प्रवचन की व्यवस्था की थी, वही किसान वहाँ पर अनुपस्थित था।
- वह प्रवचन सुनने के लिए रात को लौटा। जब बुद्ध ने उसे देरी से आने का कारण पूछा, तब उसने बताया, "हे महात्मा, मैं तो आपका परम भक्त हूँ। आपका प्रवचन सुनने के लिए मैं कबसे इंतजार कर रहा था"।
- "जब मैं यहाँ आने निकला, तब मैंने देखा कि मेरा बैल बीमार हो गया है।मेरे काम के लिए तो वह सबसे जरूरी है"।
- "एक तरफ मुझे प्रवचन में आना था और दूसरी तरफ मेरे बैल को पशु चिकित्सक के पास ले जाना था। यदि समय पर उसे चिकित्सक के पास नही ले जाता, तो वह और बीमार हो जाता"।
- किसान ने प्रथम अपने कर्तव्य का पालन किया। इस बात से बुध्द काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उसकी प्रशंसा की।
- सीख : इंसान को हर परिस्थिती में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
Similar questions