गोदान से हमें क्या सीख मिलती है
Answers
Answer:
इसमें भारतीय ग्राम समाज एवं परिवेश का सजीव चित्रण है। गोदान ग्राम्य जीवन और कृषि संस्कृति का महाकाव्य है। इसमें प्रगतिवाद, गांधीवाद और मार्क्सवाद (साम्यवाद) का पूर्ण परिप्रेक्ष्य में चित्रण हुआ है। गोदान हिंदी के उपन्यास-साहित्य के विकास का उज्वलतम प्रकाशस्तंभ है।
Explanation:
I hope my answer will help you ....
गोदान से हमें क्या सीख मिलती है?
'गोदान' उपन्यास मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया ग्रामीण पृष्ठभूमि का एक उपन्यास है, जो किसानों की दूर्व्यवस्था पर आधारित है। ये बड़े-बड़े जमीदारों द्वारा किसानों के शोषण पर केंद्रित है।
इस उपन्यास से हमें यह सीख मिलती है कि अत्याचार और शोषण काली शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने से ही न्याय मिलता है। किसी भी तरह के संघर्ष को सहना कमजोरी की निशानी है जब तक हम शोषण के विरुद्ध आवाज नहीं उठाएंगे। तब तक हमारा भला नहीं हो सकता खुद की बेहतरी के लिए खुद को ही प्रयास करने होंगे। उपन्यास का मुख्य पात्र होरी भी इसी तरह का एक किसान है, जो दमनकारी जमीदारों के दमनकारी शोषण के कारण अपना सब कुछ गंवा बैठता है और फिर वह शोषणकारी व्यवस्था से के विरुद्ध लड़ता है।
#SPJ2
प्रेमचंद के किसी एक उपन्यास के किसी पांच किरदारों की विशेषता सात से आठ पंक्तियों मे बताइये।
https://brainly.in/question/10503824
17.हिन्दु- मुस्लिम एकता पर आधारित प्रेमचन्द के उपन्यास का नाम लिखिए ?
O कायाकल्प
O कर्मभूमि
O प्रतिज्ञा
O गोदान
https://brainly.in/question/20231506