(ग) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-
1. कवि ने सिंधु का वर्णन किस प्रकार किया है?
2. मानव को किसके लिए प्रेरित किया जा रहा है?
तूफानों की ओर कविता रिटन बाय शिव मंगल सिंह
Answers
Answered by
4
1. कवि ने सिंधु का वर्णन किस प्रकार किया है?
➲ कवि ने सिंधु का वर्णन जीवन में आने वाली कठिनाइयों के रूप में किया है। कवि कहता है कि जिंदगी में सिंधु यानी समुद्र से तूफान रूपी कठिनाइयां आएंगी ही। उन से डरकर पीछे नहीं भागना चाहिए और उन तूफानों का सामना करके आगे बढ़ते रहने का नाम ही जिंदगी है।
2. मानव को किसके लिए प्रेरित किया जा रहा है?
➲ मानव को तूफानों से मुकाबला कर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मानव को यह बताया जा रहा है कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए और उन से मुकाबला कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए, तब ही जीवन में सफलता मिलेगी और तब ही जीवन सार्थक है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions