(ग) देश-विदेश में घूमने वाला
(i) पर्यटक
(ii) पथिक
(3) यात्री
Answers
Answer:
(1) is the correct answer.....
देश-विदेश में घूमने वाला
(i) पर्यटक
(ii) पथिक
(iii) यात्री
सही जवाब :
(i) पर्यटक
व्याख्या :
देश विदेश में घूमने वाले को पर्यटक कहते हैं।
पर्यटक से तात्पर्य उस मनुष्य से होता है जो देश या विदेश में अलग-अलग जगहों पर घूमता है। अलग-अलग जगहों पर घूमने से तात्पर्य किसी कार्य हेतु घूमने से नहीं बल्कि अपने मनोरंजन और ज्ञानवर्धक के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने वाले व्यक्ति को पर्यटक कहते हैं।
पर्यटक का मूल उद्देश्य अलग-अलग जगहों पर घूम कर उस क्षेत्र के विषय में जानकारी प्राप्त करना तथा अपना ज्ञान वर्धन करना होता है।
जो व्यक्ति रास्ते में चलता है, यानि पैदल पथ पर चलता है, तो उसे पथिक कहते हैं।
जो व्यक्ति यात्रा करता है. चाहे वह पैदल यात्रा करें या किसी वाहन जैसे बैलगाड़ी, तांगा, रेलगाड़ी, बस, हवाई जहाज आदि से यात्रा करता है तो उसे यात्री कहते हैं।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/8124653
जिसके मन मे कपट न हो।
https://brainly.in/question/17975875
'जिसमे सहन शक्ति हो शब्दों के लिए एक शब्द।