Hindi, asked by narendrasingh12az, 8 months ago

गंदगी मुक्त भारत निबंध​

Answers

Answered by upendrapn1202
0

Answer:

इसका मूल मकसद ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढाना है एवं ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान के जरिये पूरे गांव को गंदगी मुक्त करना है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा संचालित इस साप्ताहिक अभियान की कड़ी में 13 अगस्त को “गंदगी मुक्त मेरा गांव'' विषय पर ऑनलाइन पें¨टग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

I hope it is helpful for you

Mark me brilliant please

Answered by royaljasleen30
3

Answer:

स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य से चलाया गया है। इस अभियान से हमारा देश साफ सुथरा होने के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास को भी सहारा मिलेगा हर तरफ खुशहाली होगी।

इस अभियान को 2 अक्टूबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री ने दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में सफाई करके इसका उद्घाटन किया था। इस अभियान के अंतर्गत भारत देश के सभी शहरों ग्रामीण इलाकों मोहल्लों और गलियों में साफ सफाई करना है।

इस अभियान में प्रमुख रुप से खुले में शौच मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया गया है क्योंकि आज भी हमारे गांव में अधिकतर घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है जिसके कारण लोग बाहर शौच करने जाते हैं जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और साथ ही नई बीमारियां भी जन्म लेती हैं।

Explanation:

hope it's helpful for you!

Similar questions