गंदगी मुक्त भारत निबंध 500 words
Answers
Answer:
भारत सरकार की तरफ से गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की समीक्षा करने के लिए बाकायदा टीम गठित कर दी गई है। सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और एडीओ पंचायत को मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
इस बाबत जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि मूल्यांकन के लिए पांच मानक निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक मानक के मूल्यांकन के लिए 10-10 नंबर तय किए गए हैं। प्रत्येक मानक पर टीम नंबर देगी और उस आधार पर सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण व पृथक्कीरण, सार्वजनिक भवनों की सफाई, सामुदायिक शौचालय के निर्माण, ठोस अपशिष्ट निस्तारण की योजना का विस्तार, ग्राम पंचायत में सफाई पर नंबर निर्धारित किए गए हैं। यह टीम ग्राम पंचायतों में हुई सफाई का मूल्यांकन करके ही सभी को नंबर देगी।
डीपीआरओ ने बताया कि 15 अगस्त को ग्राम पंचायतों के मूल्यांकन के बाद सबसे बेहतर ग्राम पंचायत के प्रधान को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सम्मानित करेंगे।