English, asked by bansiwalrajinder, 8 months ago

गंदगी मुक्त मेरा गाँव esay in english or hindi

Answers

Answered by princeshah79
0

Explanation:

मेरा गाँव गंदगी से मुक्त एक आदर्श गाँव है। हम ग्रामीणों ने, अपने गाँव को गंदगी से मुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। पहले मेरे गाँव में शौचालयों की कमी थी, लेकिन सरकारी शौचालय अभियान के तहत बने शौचालयों ने मेरे गाँव में हर घर में शौचालय बना दिए हैं। अब हमारे गाँव में किसी को भी खेतों आदि के बाहर शौच करने नहीं जाना पड़ता है।

मेरे गाँव में, हर 100 मीटर पर एक कूड़ेदान मिलेगा और कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर कूड़ा डालता है तो उसपर भारी जुर्माना है। हमारे गाँव की सभी सड़कें स्वच्छ और अच्छी तरह से निर्मित हैं जिसका पूरा खर्च ग्राम पंचायत उठाती है । पानी की निकासी के लिए पर्याप्त नालियां बनाई गई हैं, इसलिए बारिश के मौसम में हमारे गांव में न तो कीचड़ होता है और न ही गंदगी होती है। हमारे गाँव में पानी के लिए नगरपालिका की पानी की आपूर्ति नहीं है, इसलिए हम हैंड पंप का उपयोग करते हैं, लेकिन कुओं का उपयोग नहीं करते हैं और हमने सभी कुओं को कवर किया है, ताकि मच्छर आदि न पनपे।

हमारे गाँव की हवा साफ है, क्योंकि हम केवल कुछ ट्रैक्टरों को छोड़कर पेट्रोल और डीजल वाहनों का उपयोग नहीं करते हैं। हम ज्यादातर साइकिल, ताँगे आदि का उपयोग करते हैं। कुल मिलाकर, हमारे गाँव के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा है, और हमारे गाँव में बिल्कुल भी गंदगी नहीं है। इस तरह, मेरा गाँव एक गंदगी-मुक्त आदर्श गाँव है।

Answered by ripusingh0189
0

Answer:

‌ मेरा गाँव उदीशा के संबलपुर शहर जिले में आता है। मेरा गाँव बहुत ही साफ-सुथरा है।

हमारे गाँव के सभी गली मोहल्ले गन्दगी मुक्त है। हमारा गाँव हरे भरे पेड़ पौधों से भरा हैं।

हमारे गाँव को गन्दगी मुक्त तथा हरयाली के लिए यहाँ के लोगों ने बहुत मेहनत की। गाँव को बेहतर बनाने के लिए सरकार का भी बड़ा योगदान रहा।

पहले हमारे गाँव में शौचालय की सुविधा नहीं थी। लेकिन सरकार द्वारा चलाई गई शौचालय अभियान की मदत से आज हमारे गाँव में घर घर शौचालय है।

पहले हमारे गाँव में कूड़ेदान नहीं नहीं थे लेकिन अब जगह जगह कूड़ेदान मिलेंगे। हमारे गाँव के लोग कूड़े को सिर्फ कूड़ेदान में ही डालते है।

हमारे गाँव में पक्की सड़कें तथा पानी के निकास के लिए बंद नालियां बनी हुई है।

हमारे गाँव में ऐसी व्यवस्था की गई है की बारिश होने पर आने जाने के रास्तों पर कीचड़ नहीं होते तथा पानी का जमाव भी नहीं होता है जिससे मच्छरों के पनपने का खतरा भी नहीं होता।

हमारे गाँव का वातावरण भी काफी शुद्ध है जिससे यहाँ के लोग कम बीमार पड़ते है। यही वजह है जो आज हमारा गाँव गन्दगी मुक्त है।

Similar questions