गंदगी मुक्त मेरा गांव पर निबंध
Answers
गंदगी मुक्त मेरा गांव पर निबंध
मेरा गाँव हिमाचल प्रदेश राज्य में है| मेरा गाँव काँगड़ा में है| मैं गर्व के साथ कह सकती हूँ मेरा गाँव गंदगी मुक्त है| मेरा गाँव में सभी लोग सफाई का बहुत ध्यान रखते है| यहं पर सभी सड़के पक्की बनी हुई है| यहाँ पर सभी घर पक्के बने हुए है| सब ने अपने-अपने घरों के बहार सफाई रखी है| सभी के घर में शौचालय बने हुए है|
मेरा गाँव हरा-भरा है| यहाँ पर बहुत हरियाली है| चारों तरफ़ पेड़ है| यहाँ कोई भी पेड़ नहीं काटता| सब में आपस में बहुत एकता है| सभी लोग खेती करते है किसके कारण सफाई रहती है|
हमारे गाँव की पंचायत गाँव के सभी लोगों के लिए अपना पूरा सहयोग देते है| सभी घरों के लिए कूड़ेदान दिए गए है | सब अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान में डालते है| हफ़्ते में एक दिन सब मिलकर अपने आस-पास की सफाई करते है| मेरे गाँव में बच्चों से लेकर महिलाएं , बुजुर्ग सब मिलकर सफाई में सहयोग देते है| मैं कह सकती हूँ , मेरा गाँव गंदगी मुक्त है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/20835739
'गंदगी मुक्त मेरा गाव' निबंध in marathi