गंदगी मुक्त मेरा गांव पर निबंध
Answers
हरदोई: गंदगी मुक्त होगा भारत, सुंदर बनेंगे गांव, इसी उद्देश्य को लेकर एक खास अभियान शुरू किया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से आठ से 14 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गांवों की स्वच्छता पर विशेष जोर है। जिसके लिए बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा। गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर बच्चों की ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसके पीछे मंशा है कि बच्चे पेंटिग में जो मन की बात लिखेंगे, अभिभावकों पर उसे मानने के लिए भी दवाब डालेंगे। आठ अगस्त से शुरू हो रहे अभियान में हर दिन अलग अलग कार्यक्रम होंगे और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Jagran Logoकोरोना
गंदगी मुक्त भारत, सुंदर बनेंगे गांव
jagran_logo.jpg
Subscribe to Notifications
हरदोई: गंदगी मुक्त होगा भारत, सुंदर बनेंगे गांव, इसी उद्देश्य को लेकर एक खास अभियान शुरू किया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से आठ से 14 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गांवों की स्वच्छता पर विशेष जोर है। जिसके लिए बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा। गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर बच्चों की ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसके पीछे मंशा है कि बच्चे पेंटिग में जो मन की बात लिखेंगे, अभिभावकों पर उसे मानने के लिए भी दवाब डालेंगे। आठ अगस्त से शुरू हो रहे अभियान में हर दिन अलग अलग कार्यक्रम होंगे और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
भारत सरकार की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और ग्रामीण परिवेश भी स्वच्छ रहे और गांव और उनकी गलियां साफ - सुथरी रहे, इसके लिए विशेष अभियान गंदगी मुक्त भारत शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जा रहा है। जो स्वच्छता कार्यक्रम के संबंध में आयोजित पेंटिग, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे और अपने द्वारा स्वच्छता के लिए तैयार किए गए लेख और पेंटिग से अभिभावकों को भी प्रेरित करेंगे। इसके लिए बेसिक, माध्यमिक सभी विद्यालयों को जोड़ने की कवायद शुरू की जा रही। विद्यालय के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओें में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें। इसके लिए विभाग की ओर से कवायद शुरू की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अभियान में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए है। ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके और गांव के लोगों की स्वच्छता के प्रति सोच को और बेहतर किया जा सके।