गंदगी और दुष्ट परिणाम के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
seva mein
nayi delhi
(पश्चिमी क्षेत्र)
राजा गार्डन नई दिल्ली।
विषयः रघुबीर नगर क्षेत्र में गंदगी
महोदय,
मैं आपका ध्यान रघुबीर नगर क्षेत्र फैली गंदगी की ओर आकर्षित कराना चाहता हुँ, ताकि इसका समुचित समाधान किया जा सके। रघुबीर नगर के इलाके में जगह-जगह कूडे़ के ढेर जमा है। सडकों और गलियों में गंदगी बिखरी हुई है। इन पर मच्छरों का प्रकोप बढता जा रहा हैै।
इस क्षेत्र में सफाई की कोई नियमित व्यवस्था ही नहीं है। यहाँ सफाई कर्मचारी कई-कई दिन तक नहीं आते और जब आते हैं तो पेड़ के नीचे बैठकर बीडी़ पीते रहते हैं। उनसे कई बार मैंने स्वयं सफाई करने का अनुरोध किया है, पर उनके कान पर जूँ तक नही रेंगती। यहाँ मलेरिया फैलने की पूरी-पूरी संभावना है और स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डाले बैठा है।
आपसे विनम्र प्रर्थना है कि इस क्षेत्र की सफाई की ओर सीघ्र ध्यान दें एवं सफाई की समुचित व्यवस्था करवाएँ। आपके इस कार्य के लिए यहाँ के निवासी आपके कृतज्ञ रहेंगे।
भवदीय
रमन सिंह
सचिव
रघुवीर नगर निवासी संघ, नई दिल्ली
दिनांक 25 अगस्त, 200…….