Hindi, asked by Rawneee, 5 months ago

गांधी जी अफ्रीकावासियों और भारतीय प्रवासियों के मध्य क्या स्थापित करना चाहते थे?
क) सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना
ख) पारिवारिक अपनत्व की भावना
ग) अहिंसा एवं सत्य के प्रति लगाव
घ) विश्वबंधुत्व की भावना

Answers

Answered by shishir303
13

सही विकल्प है...

➲ क) सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना

✎... गाँधीजी अफ्रीकावासियों और भारतप्रवासियों के मध्य सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना स्थापित करना चाहते थे। गाँधीजी का मानना था कि बंधुत्व, सद्भावना, मैत्री, स्नेह और सौहार्द्र आदि गुण मानवता रूपी टहनी के ऐसे फूल हैं, जो हमेशा अपनी महक बिखेरते रहते हैं। इन गुणों की सहायता से अफ्रीका वासियों और भारत प्रवासियों के बीच सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना स्थापित हो सकती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by bhatiamona
8

गांधी जी अफ्रीकावासियों और भारतीय प्रवासियों के मध्य क्या स्थापित करना चाहते थे?

इसका सी जवाब है :

क) सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना

स्पष्टीकरण :

गांधी जी अफ्रीकावासियों और भारतीय प्रवासियों के मध्य सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना स्थापित करना चाहते थे |

गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों को मानव-मात्र की समानता और स्वतंत्रता के प्रति जागरुक बनाने का प्रयत्न किया। इसी के साथ उन्होंने भारतीयों के नैतिक पक्ष को जगाने और सुसंस्कृत बनाने के प्रयत्न भी किए।

Similar questions