Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

गाँधी जी अपने साथियों की ज़रूरत के मुताबिक हर काम कर देते थे, लेकिन उनका खुद का काम कोई और करे, ये उन्हें पसंद नहीं था। क्यों? सोचो और अपने शिक्षक को सुनाओ।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘नौकर’

Answers

Answered by nikitasingh79
14
उत्तर :-
गांधी जी अपने साथियों की जरूरत के मुताबिक सब काम कर देते थे क्योंकि उन्हें यह सब करना अच्छा लगता था। दूसरों का काम करते हुए वह कह देते थे कि आप भी तो काम कर रहे थे, वह खाली बैठे थे इसलिए यह काम उन्होंने कर दिया। यदि दूसरा कोई उनका काम कर देता था तो उन्हें अच्छा नहीं लगता था क्योंकि वह अपने कामों के लिए नौकर नहीं रखते थे। उनके अनुसार जब तक शरीर में कोई लाचारी न हो तब तक आदमी को अपना काम स्वयं करना चाहिए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by ujjwalkharkwal11
4
Yes it is right that gandhi ji dont want others to do their work . Gandhi ji also doesnt want any other to clean their toilets . They himself clean it . He has a mentality to do his work himselg
Similar questions