Computer Science, asked by nilofarakhan74, 4 months ago

गाँधीजी
जवाहरलाल नेहरू
। लालबहादुर शास्नी
सुभाषचन्द्र बोस​

Answers

Answered by deepikasharma4111
1

Answer:

answer is they were all freedom fighters

plz mark me the Brainest and comment


nilofarakhan74: hii
Answered by starboiiii
1

Answer:

Explanation:

पं. जवाहर लाल नेहरू ओर नेता जी सुभाष चंद्रबोस। दो ऐसे नाम जिन्होंने देश को आजाद कराने में जी जान लगा दिया। दोनों का मकसद था हिंदोस्तान की आजादी। मकसद तो दोनों का एक था पर रास्ते अलग-अलग। जब मंजिल एक हो और विचारधारा अलग तो अक्सर परिणाम समेत मुद्दों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो ही जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया इलाहाबाद में 100 साल पहले कांग्रेस की सभा में हुआ। उस समय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के सदस्य हुआ करते थे। सभा में गांधी जी का संबोधन चल रहा था कि अचानक किसी बात को लेकर पं. जवाहर लाल नेहरू और नेता जी सुभाष चन्द्रबोस में बहस हो गई। बहस इतना आगे बढ़ गई कि सभा में आए लोग भाषण सुनने के बजाय दोनों को ही देखने लगे। जब गांधी जी ने देखा कि इस बहस का अंत नहीं हो रहा है, तो उन्होंने हस्तक्षेप किया। गांधी जी ने कड़े अंदाज में दोनों को शांत कराया तो दोनों दिग्गज खामोश होकर एक दूसरे को देखने लगे। इसके बद जाकर गांधी जी ने अपना संबोधन फिर शुरू किया। महामना मदन मोहन मालवीय की परपौत्री उर्मिला मालवीय के जेहन में सौ साल पुरानी वो यादें आज भी ताजा हैं।

Similar questions