गॉधी जी को बचपन मे राम नाम जपने कि प्रेरणा किसने और क्यो दी
Answers
Answer:
गांधी जी ने बताया कि अंधेरे में मुझे भूतों से डर लगता है. इस पर दाई रंभा ने उनकी पीठ पर हाथ फेरते हुए कहा 'राम का नाम लो. कभी कोई भूत तुम्हारे पास आने की हिम्मत नहीं करेगा. कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, राम तुम्हारी रक्षा करेंगे
please mark as brainlist
Answer:
गॉधी जी को बचपन मे राम नाम जपने कि प्रेरणा नर्स ने दी
Explanation:
राम नाम जपते रहो .. जब तक तन में प्राण
राम नाम का जाप जीवन के सभी अंधकारों को दूर करने के लिए सबसे शक्तिशाली मंत्र हैं। ये हम ही नहीं कहते बचपन में जब मोहनदास एक बार बहुत बीमार पड़ गए तो उनकी सेवा के लिए एक नर्स को रखा गया । अपने बापू छोटे से बच्चे थे तब । बच्चों को अंधेरे से डर तो लगता ही है । सो अपने बापू भी थोड़े डरपोक से बच्चे थे । तब एक दिन जब नर्स ने देखा कि मोहन एक अंधेरे कमरे मे जाने से डर रहा है तो उस रंभा नाम की राम भक्त नर्स ने बापू को एक मंत्र दिया । वो मंत्र था कि जब भी डर सताए तो बस राम नाम जपने लगो । फिर देखो अंधेरे में भी डर नहीं लगेगा । गांधी जी तो बचपन से ही प्रयोग करने में विश्वास रखते थे। उन्होंने अंधेरे में हिम्मत कर जाने का फैसला कर लिया और मन ही मन राम नाम जपने लगे । फिर क्या था गांधी जी का डर ऐसा भाग गया कि फिर राम नाम की नैया पर सवार होकर उन्होंने अंग्रेजो को भी धूल चटा दी और देश को आजाद करा लिया ।