Hindi, asked by s15346anitin18468, 6 hours ago

गांधी जी को किसने मारा था ? ​

Answers

Answered by BeAuTyBLusH
1

Answer:

30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता गांधीजी की हत्या कर दी थी। गांधीजी की हत्या के जुर्म में नाथूराम को 15 नवंबर, 1949 को फांसी दी गई थी। नाथूराम हिंदू राष्ट्रवाद का कट्टर समर्थक था। उसने बहुत ही करीब से गांधीजी की छाती में तीन गोलियां मारी थीं, जिससे राष्ट्रपिता का निधन हो गया।

Answered by deepak9140
4

Explanation:

30 जनवरी 1948 की शाम को जब वे संध्याकालीन प्रार्थना के लिए जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे ने पहले उनके पैर छुए और फिर सामने से उन पर बैरेटा पिस्तौल से तीन गोलियाँ दाग दीं। उस समय गान्धी अपने अनुचरों से घिरे हुए थे। इस मुकदमे में नाथूराम गोडसे सहित आठ लोगों को हत्या की साजिश में आरोपी बनाया गया।

Similar questions