Hindi, asked by raveeshkarmkar, 3 months ago

'गाँधीजी' को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी ?
(A)
मुखिया ने
(B)
ग्रामीण ने
C) मठ के महंत ने
(D)
उनके भाई ने​

Answers

Answered by bhatiamona
1

'गाँधीजी' को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी ?

इसका सही जवाब है :

C) मठ के महंत ने

व्याख्या :

गाँधी जी को महुआ के पेड़ के नीचे जगह मठ के महंत ने दी थी।

‘ओ सदानीरा’ निबंध जिसे जगदीश चंद्र माथुर ने लिखा है, वो एक यात्रा संस्मरण है।

इसमे लेखक की चंपारण यात्रा का वर्णन है। चंपारण अनेक महान व्यक्तियों की कर्म स्थली होने के साथ-साथ गाँधी जी की भी कर्मस्थली रही है, क्योंकि गाँधी जी ने यहीं से आंदोलनों की शुरुआत की थी। लेखक ने अपने संस्मरण में उस समय का वर्णन किया है जब 1917 में गाँधीजी यहां पर आए थे। यहां पर आकर उन्होंने अनेक विद्यालय और आश्रम बनवाएं।

Answered by parthhatwar74
0

answer is maine

yess it's true

Similar questions