Hindi, asked by sarojrajoria26, 7 months ago

गांधीजी के दिल में कौन सी बात बार-बार उठती थी​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Explanation:

जनवरी, 1948 को दिल्ली में सूरज नहीं निकला था. कोहरे और जाड़े के कारण सड़कों पर दिल्लीवाले ज़्यादा नहीं निकले थे. मैं हर रोज की तरह आकाशवाणी भवन से अलबुकर्क रोड (अब तीस जनवरी मार्ग) पर स्थित बिड़ला हाउस (अब गांधी स्मृति) के लिए निकला.

वक्त रहा होगा दिन के साढ़े तीन बजे. मैं महात्मा गांधी की प्रार्थना सभा की रिकॉर्डिंग के लिए जाता था. सभा शाम पांच से छह बजे तक चलती थी. इसमें सर्वधर्म प्रार्थना होती थी.

सभा के अंतिम क्षणों में गांधी सामयिक विषयों पर टिप्पणी करते थे. सभा में आने वाले लोग उनसे बीच-बीच में प्रश्न भी करते थे. बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा का सिलसिला सितम्बर,1947 से शुरू हुआ था.

कैसे बीता था महात्मा गांधी का आख़िरी दिन?

विज्ञापन

'हमारे जीवन से रोशनी चली गई....'

सात दशक बाद भी गांधी से इतना ख़ौफ़ क्यों?

महात्मा गांधी, गोडसे

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन,

गांधी मर्डर केस के ट्रायल के दौरान कटघरे में गोडसे

मैं प्रार्थना सभा की रिकॉर्डिंग को बाद में दफ्तर में दे देता था. उसे उसी दिन रात के 8.30 बजे प्रसारित किया जाता था. मैं वक्त पर उस दिन भी बिड़ला हाउस पहुंच गया. वहां पर प्रार्थना सभा में भाग लेने वालों ने आना चालू कर दिया था.

मैं अपनी रिकॉर्डिंग मशीन को गांधीजी के मंच के पास रख देता था. रोज की तरह सबसे पहले आने वालों में नंदलाल मेहता थे. वे गुजराती थे. कनॉट प्लेस में रहते थे.

साढ़े चार बजे तक प्रार्थना सभा स्थल खचाखच भर गया था. आने वालों में देश से विदेश से, राज्यों से, कोई इंटरव्यू के लिए आ रहा था तो कोई मार्गदर्शन के लिए तो कोई सिर्फ दर्शन करने.

महात्मा गांधी पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज का विवादित बयान

क्या भारतीय गणतंत्र के पिता थे पटेल?

किसिंग के लिए नहीं, बापू के लिए चली कैंची

Similar questions