History, asked by villain59, 4 months ago

गांधी जी को दो महीने की जेल कब हुई।
(A) नवम्बर, 1903
(B) दिसम्बर, 1906
(C) सितम्बर, 1909
(D) जनवरी, 1908​

Answers

Answered by KaurSukhvir
0

Answer:

गांधी जी को दो महीने की जेल 10 जनवरी, 1908​ को हुई|

इसलिए, विकल्प (डी) सही है|

Explanation:

दक्षिण अफ्रीका में अपने इक्कीस वर्षों के दौरान, गांधी को चार कारावास की सजा सुनाई गई थी:-

  • सबसे पहले, 10 जनवरी, 1908 को पंजीकरण न कराने या ट्रांसवाल छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और दो माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई।
  • दूसरा, 7 अक्टूबर, 1908, नेटाल से लौटते समय, जैसा कि वह अपना पंजीकरण दिखाने में असमर्थ था, जिसे उसने जला दिया था | उसकी सजा तीन महीने के लिये कड़ी मेहनत के साथ कारावास थी।
  • तीसरा, 25 फरवरी, 1909, पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर ट्रांसवाल में गिरफ्तार, 3 माह कारावास की सजा।
  • चौथा, 11 नवंबर, 1913,  को  गिरफ्तार कर नौ माह कारावास की सजा सुनाई। वोल्खुर्स्ट में और तीन महीने की सजा सुनाई गई। लेकिन उन्हें अप्रत्याशित रूप से 18 दिसंबर, 1913 को रिहा कर दिया गया।

To learn more about "महात्मा गांधी":-

https://brainly.in/question/17876170

To learn more about "दांडी यात्रा का उद्देश्य":-

https://brainly.in/question/10274336

Similar questions