Hindi, asked by bhumikanathani2, 10 months ago

गांधी जी की वाणी पर भारतीयों का क्या असर पड़ा था​

Answers

Answered by siddharth44823
2

Answer:

महात्मा गांधी का नाम जब भी हम लेते हैं तो हमारी आंखों के सामने उनकी जो तस्वीर आती है वह बेहद खास होती है। उनका व्यक्तित्व ही अनुकरणीय है जो सबको आकर्षित भी करता है।

हम अपने बच्चों से भी कहते हैं कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह बनें, उनकी तरह ऊंचाइयों को छुए, सबके लिए आदर्श बनें, पर ये सारी बातें बताते हुए हमें यह भी जानना चाहिए कि गांधीजी से भी कभी गलतियां हुई थी।

जी हां, बचपन में गांधीजी से भी कई गलतियां हुई, जैसे आम बच्चों से होती है, पर उनकी खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा, उन्हें त्यागा और कभी नहीं दोहराया।

बस इन्हीं बातों ने उन्हें महात्मा बना दिया। तो आइये जानते हैं कि कब और कैसे हुई गांधीजी से गलतियां, जो बाद में बन गई सबसे बड़ी सीख ...

तो दोस्तों हम जानते ही हैं कि गांधी जी के व्‍यक्‍तित्‍व की सबसे महत्‍वपूर्ण बात थी उनके सत्‍य के प्रति आग्रह यानी की सत्‍य के प्रति तन, मन और वाणी के साथ निष्‍ठा और उसे जीवन में उतारना। दरअसल इसी सत्‍य ने गांधी जी के भीतर जब आकार लेना शुरू किया तो, उन्‍हें महात्मा बना दिया।

Explanation:

plz mark me as brilliant i have done alot of effort in writing so much big answer

so follow me

Similar questions