गांधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस क्यों ले लिया
Answers
Answered by
256
असहयोग आंदोलन के दौरान 5 फ़रवरी, 1922 में हुए चौरी-चौरा घटना के बाद गाँधी जी ने उस आंदोलन को वापस ले लिया।
चौरी-चौरा घटना के दो दिन पहले असहयोग आंदोलन के तहत कुछ प्रत्याशी मीट के बढ़ते दामो का विरोध कर रहे थे, जिसके दौरान उस विरोध प्रदर्शन के कुछ नेताओं को अरेस्ट कर लिया गया। दो दिन उपरांत अपने नेताओं की रिहाई के लिए पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया गया जिसके दौरान पुलिस कर्मियों ने उन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। भीड़ के भड़क जाने पर पुलिस कर्मियों ने अपने बचाव के लिए पुलिस चौकी में शरण ली। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उस पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया जिसमें अनेक पुलिसवालों की मृत्यु हो गयी।
इसी कारणवश गांधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया।
Answered by
205
फरवरी 1922 में महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया क्योंकि :-
1). उनको लगता था कि आंदोलन हिंसक हो जाएगा |
2). सत्याग्रह को व्यापक प्रशिक्षण की जरूरत है |
3). कांग्रेस के कुछ नेता इस तरह के जनसंवाद से थक चुके थे |
hope it's help you ✌
1). उनको लगता था कि आंदोलन हिंसक हो जाएगा |
2). सत्याग्रह को व्यापक प्रशिक्षण की जरूरत है |
3). कांग्रेस के कुछ नेता इस तरह के जनसंवाद से थक चुके थे |
hope it's help you ✌
Similar questions