History, asked by bparmar1431, 1 month ago

गांधी जी ने केसर ए हिंद की उपाधि कब और क्यों त्यागी?​

Answers

Answered by rt726444
4

Answer:

जालियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम देने वाले जनरल डायर की अंग्रेज़ सरकार ने खुलकर तारीफ की थी । ऐसी परिस्थिति में उपाधियों को लौटाना जनभावनाओं का सम्मान करने जैसा था । ... इसी तरह महात्मा गांधी ने भी अंग्रेज़ सरकार के विरुद्ध अपने विरोध को मुखर करते हुए 'केसर-ए–हिन्द' की उपाधि लौटा दी थी ।

Answered by DevendraLal
4

गांधी जी ने केसर ए हिंद की उपाधि कब और क्यों त्यागी?​

  • महात्मा गांधी ने कैसर-ए-हिंद की उपाधि को त्याग दिया, जिसे अंग्रेजों ने बोअर युद्ध के दौरान उनकी सेवा के लिए उन्हें प्रदान किया था।
  • 18 अप्रैल, 1919 को गांधी जी पूर्ण हिंसा के माहौल से उबर गए और उन्होंने अपना अभियान वापस ले लिया।
  • गांधी ने कैसर-ए-हिंद पदक लौटा दिया, जो उन्हें ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा 1920 में अवज्ञा के रूप में दिया गया था।
  • 13 अप्रैल, 1919 को भारत के अमृतसर में जलियांवाला बाग में निहत्थे और अहिंसक प्रदर्शनकारियों की हत्या। इस अधिनियम के कारणों में से एक था।

Similar questions