Hindi, asked by anshika639060, 3 months ago

गांधी जी नोकरो को क्या समझते थे?​

Answers

Answered by shivani19485
0

Answer:

आश्रम में गांधी जी स्वयं काम करते थे तथा दूसरों से काम करवाने में सख्ती बरतते थे, पर वे अपना काम किसी और से करवाना पसंद नहीं करते थे। वे किसी के पूछने पर उसे तुरंत कामे बता देते थे। गांधी जी को स्वयं काम करते देखकर कोई भी मना नहीं कर पाता था। वे काम करने वालों को कभी नौकर नहीं समझते थे, वरन उन्हें भाई या बहन मानते थे।

Answered by HashmitaSalvi
0

Answer:

वे नौकर रखना उचित नहीं समझते थे क्योंकि नौकर भी हम लोगों की तरह इंसान होते हैं। गांधी जी के साथ उनकी पत्नी कस्तूरबा और उनके लड़के भी काम किया करते थे। गांधीजी प्रत्येक काम स्वयं करना चाहते थे इसलिए वे छोटे-छोटे कामों के लिए सवारी का उपयोग नहीं करते थे।

Similar questions