गांधी जी ने नमक जैसी साधारण चीज को आंदोलन के लिए क्यों चुना? क्या आज भी नमक पर कर लगाया जाता है?
Answer in Hindi.
Useless answer will be reported. ❌⭕
Answers
गांधी जी ने नमक को आंदोलन का रूप इस लिए दिया क्योंकि--
1). नमक ही एक ऐसी साधारण चीज है, जो हर व्यक्ति के घर में मौजूद रहती है। नमक अमीर और गरीब में फर्क नहीं करती। बिना नमक के हर व्यंजन फीके और अधूरे हैं।
2). नमक एक ऐसी चीज है जिसे गरीब से भी गरीब व्यक्ति खरीद कर अपना दिन का गुजारा कर सकता है यानी नमक-रोटी से अपना दिन का गुजारा कर सकता है।
3). गांधीजी ने अंग्रेजो के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ रखा था और वह चाहते थे कि इस आंदोलन से भारत का हर एक व्यक्ति जुड़े,
और नमक एक ऐसा हथियार था जिसे हर घर को इस आंदोलन के लिए आगे लेकर आया।
उम्मीद करते हैं कि उत्तर आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा, धन्यवाद।
गांधी जी ने नमक जैसी साधारण चीज को आंदोलन के लिए इसलिए चुना क्योंकि नमक एक जीवनावश्यक वस्तु थी। नमक के बिना भोजन मे स्वाद आ पाना संभव नहीं है। बिना नमक के कोई भी मानव भोजन परिपूर्ण नहीं माना जाता। ऐसी आधारभूत और अति जीवनाश्यक वस्तु पर अंग्रेजों ने अपना एकाधिकार स्थापित कर रखा था। उस समय भारतीयों को नमक जैसी साधारण और जीवनावश्यक वस्तु के उत्पादन की इजाजत नहीं थी। भारतीयों को इंग्लैंड द्वारा आयात किए गए नमक को खरीदना पड़ता था, जिस पर अंग्रेज सरकार भारी मात्रा में कर लगाती थी।
नमक जैसी साधारण चीज पर अंग्रेजों के एकाधिकार को चुनौती देने के लिए ही गांधी जी ने आंदोलन के लिए नमक को चुना, क्योंकि जो नमक हर किसी से जीवन से जुड़ा था, चाहे वो आदमी गरीब हो या अमीर। हर किसी के जीवन से जुड़ी आवश्यक वस्तु थी। इसलिए यदि आंदोलन में नमक जैसी साधारण वस्तु को जोड़ा जाएगा तो हर आम और छोटे से छोटा व्यक्ति भी इस आंदोलन से अपना जुड़ाव महसूस करेगा। गांधीजी ने इसीलिए आंदोलन के लिए नमक को चुना।
आज भी नमक पर कर लगाया जाता है। भारत सरकार द्वारा संविधान सम्मत कानून के अनुसार किसी भी खाद्य वस्तु पर आवश्यक कर तो लिया जाता है, लेकिन यह कर अंग्रेजों द्वारा लगाए गए नमक कर से भिन्न है। अंग्रेजों ने नमक पर जो कर लगाया था वह एक निरंकुश शासन का प्रतीक था और वह उस पर अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहते थे। जबकि भारत सरकार यदि नमक पर कर लगाती है तो वह संविधान सम्मत होता है, और वह एकाधिकार संबंधित नहीं होता बल्कि आज नमक का उत्पादन करने का अधिकार किसी भी भारतीय को स्वतंत्र रूप से है। कोई भी भारतीय किसी भी खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करेगा तो उसे उसे आवश्यक मानदंडों के अनुसार जो कर देना होता है, वही कर नमक पर लगाया जाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आपके अनुसार गांधी जी ने सैद्धांतिक तौर पर हिंदी में बोलने का निर्णय क्यों लिया
https://brainly.in/question/19796868
═══════════════════════════════════════════
ब्रिटिश शासन भारतीयों के सहयोग से कैसे चल रहा था? जनता ने ब्रिटिश शासन के प्रति असहयोग कैसे दिखाया?
https://brainly.in/question/19870383
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○