Hindi, asked by jasmeetkaur070103, 8 months ago

गांधी जी ने स्कूल में नकल क्यों नहीं मारी थी answer​

Answers

Answered by yash123456765
4

टीचर मारेगा that's why

Please say thank you

Answered by vaanusolanki7
2

गांधी जी हाईस्कूल के पहले ही वर्ष की परीक्षा के समय शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर जाइल्स स्कूल में निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने पहली कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी के 5 शब्द लिखावाए। उनमें एक शब्द 'केटल' था। मैंने उसके हिज्जे गलत लिखे थे।

शिक्षक ने अपने बूट की नोक मारकर उन्हें सावधान किया। लेकिन वह क्यों सावधान होने लगे? उन्हें यह ख्याल ही नहीं हो सका कि शिक्षक मुझे पास वाले लड़के की पट्टी देखकर हिज्जे सुधार लेने को कह रहे हैं। उन्होंने यह माना था कि शिक्षक तो यह देख रहे हैं कि हम एक-दूसरे की पट्टी में देखकर चोरी न करें। सब लड़कों के पांचों शब्द सही निकले और अकेला वह बेवकूफ ठहरे। शिक्षक ने उनकी बेवकूफी बाद में समझाई, लेकिन उऩके मन पर कोई असर न हुआ। उन्होंने दूसरे लड़कों की पट्टी में देखकर चोरी करना कभी न सीख सका।

इतने पर भी शिक्षक के प्रति उनका विनय कभी कम न हुआ। बड़ों के दोष न देखने का गुण उनके स्वभाव में था। बाद में इन शिक्षक के दूसरे दोष भी उन्हें मालूम हुए थे। फिर भी उनके प्रति उनका आदर बना ही रहा। वह यह जानते थे कि बड़ों का आज्ञा का पालन करना चाहिए। वे जो कहें सो करना चाहिए उसके काजी न बनना।

Please mark me as BRAINLIEST

Similar questions