Hindi, asked by steveroger65, 10 months ago

गांधी जी ने सील हुआ कपड़ा पहना क्यों छोड़ दिया।​

Answers

Answered by Mahimasharan971
8

Answer:

मोहनदास करमचंद गांधी ने 1888 में क़ानून के एक छात्र के रूप में इंग्लैंड में सूट पहना था. इसके 33 साल बाद 1921 में भारत के मदुरई में जब सिर्फ़ धोती में वो दिखें तो इस दरम्यां एक दिलचस्प बात हुई थी जो बहुत कम लोगों को पता होगा.

यह बात है बिहार के चंपारण ज़िले की जहां पहली बार भारत में उन्होंने सत्याग्रह का सफल प्रयोग किया था.

वहां के किसानों को अंग्रेज़ हुक्मरान नील की खेती के लिए मजबूर करते थे. इस वजह से वो चावल या दूसरे अनाज की खेती नहीं कर पाते थे.

हज़ारों भूखे, बीमार और कमज़ोर हो चुके किसान गांधी को अपना दुख-दर्द सुनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

इनमेंऔरतों ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म की कहानी उन्हें सुनाई. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पानी लेने से रोका जाता है, उन्हें शौच के लिए एक ख़ास समय ही दिया जाता है. बच्चों को पढ़ाई-लिखाई से दूर रखा जाता है. उन्हें अंग्रेज़ फैक्ट्री मालिकों के नौकरों और मिडवाइफ के तौर पर काम करना होता है.

उन लोगों ने गांधी जी को बताया कि इसके बदले उन्हें एक जोड़ी कपड़ा दिया जाता है. उनमें से कुछ को अंग्रेजों के लिए दिन-रात यौन दासी के रूप में उपलब्ध रहना पड़ता है. से आधी औरतें थीं. ये औरतें घूंघट और और पर्दे में गांधी से मुखातिब थीं

Answered by goutam9573
1

{\huge{\underline{\boxed{\mathfrak{\fcolorbox{cyan}{pink}{Answer:-}}}}}}

मोहनदास करमचंद गांधी ने 1888 में क़ानून के एक छात्र के रूप में इंग्लैंड में सूट पहना था इसके 33 साल बाद 1921 में भारत के मदुरई में जब सिर्फ़ धोती में वो दिखें तो इस दरम्यां एक दिलचस्प बात हुई थी जो बहुत कम लोगों को पता होगा

यह बात है बिहार के चंपारण ज़िले की जहां पहली बार भारत में उन्होंने सत्याग्रह का सफल प्रयोग किया था

वहां के किसानों को अंग्रेज़ हुक्मरान नील की खेती के लिए मजबूर करते थे इस वजह से वो चावल या दूसरे अनाज की खेती नहीं कर पाते थे

हज़ारों भूखे, बीमार और कमज़ोर हो चुके किसान गांधी को अपना दुख-दर्द सुनाने के लिए इकट्ठा हुए थे

इनमेंऔरतों ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म की कहानी उन्हें सुनाई उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पानी लेने से रोका जाता है, उन्हें शौच के लिए एक ख़ास समय ही दिया जाता है बच्चों को पढ़ाई-लिखाई से दूर रखा जाता है उन्हें अंग्रेज़ फैक्ट्री मालिकों के नौकरों और मिडवाइफ के तौर पर काम करना होता है

उन लोगों ने गांधी जी को बताया कि इसके बदले उन्हें एक जोड़ी कपड़ा दिया जाता है उनमें से कुछ को अंग्रेजों के लिए दिन-रात यौन दासी के रूप में उपलब्ध रहना पड़ता है. से आधी औरतें थीं ये औरतें घूंघट और और पर्दे में गांधी से मुखातिब थी

\bf\Large\red{ HOPE \: IT \: HELPS } \bf\Large\red{ YOU } \Large\mathcal\blue{ PLEASE \: FOLLOW \: ME}

 <marquee \: behaviour = alternate><font \: color =red> PŁÈÀŚÈ FØŁŁØW MÈ

\huge\boxed{Follow\:Me}\mathbf\red {Itz\:Goutam}

\huge {\underline {\pink {Thanks:)}}}

Similar questions