Hindi, asked by Prohimanshu3, 8 months ago

गांधी जी देश में कौन सा रास्ता पित करना चाहते थे तथा करोड़ों लोग उनके साथ क्यों चल पड़े

Answers

Answered by meghana1308
1

Hlo mate here is ur ans.......

गांधी जी ने दक्ष‍िण अफ्रीका प्रवास के दौरान 1899 के एंग्लो बोएर युद्ध में स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर मदद की थी. वहीं, उन्होंने युद्ध की वि‍भिषिका देखी थी और अहिंसा के रास्ते पर चल पड़े थे.

महात्मा गांधी के बारे में आप बहुत कुछ जानते होंगे लेकिन फिर भी कुछ बातें जानने के लिए बच ही जाती है. आज उनका जन्‍मदिवस है. इस अवसर पर हम ऐसे ही कुछ बातों को लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपको आश्चर्य होगा.

महात्मा गांधी के बारे में आप बहुत कुछ जानते होंगे लेकिन फिर भी कुछ बातें जानने के लिए बच ही जाती है. आज उनका जन्‍मदिवस है. इस अवसर पर हम ऐसे ही कुछ बातों को लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपको आश्चर्य होगा.1. गांधी जी ने दक्ष‍िण अफ्रीका प्रवास के दौरान 1899 के एंग्लो बोएर युद्ध में स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर मदद की थी. वहीं, उन्होंने युद्ध की वि‍भिषिका देखी थी और अहिंसा के रास्ते पर चल पड़े थे I

2. गांधी जी का सिविल राइट्स आंदोलन कुल 4 महाद्वीपों और 12 देशों तक पहुंचा.

2. गांधी जी का सिविल राइट्स आंदोलन कुल 4 महाद्वीपों और 12 देशों तक पहुंचा.3. दुनिया में महात्मा गांधी के आदर को इस बात से समझा जा सकता है कि जिस देश से भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी, उसी ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया. जी हां, ब्रिटेन ने उनके निधन के 21 साल बाद उनके नाम से डाक टिकट जारी किया.

4. भारत में छोटी सड़कों को छोड़ दें तो कुल 53 बड़ी सड़कें महात्मा गांधी के नाम पर हैं, जबकि विदेश में कुल 48 सड़कों के नाम उनके नाम पर हैं.

4. भारत में छोटी सड़कों को छोड़ दें तो कुल 53 बड़ी सड़कें महात्मा गांधी के नाम पर हैं, जबकि विदेश में कुल 48 सड़कों के नाम उनके नाम पर हैं.5. गांधी ने साउथ अफ्रीका के डर्बन, प्रिटोरिया और जोहांसबर्ग में कुल तीन फुटबॉल क्लब स्थापित करने में मदद की थी.

6. महात्मा गांधी की शव यात्रा 8 किलोमीटर लंबी थी.

6. महात्मा गांधी की शव यात्रा 8 किलोमीटर लंबी थी.7. 13 साल की उम्र में गांधी जी की शादी उनसे एक साल बड़ी कस्तूरबा गांधी के साथ हुई. शादी से संबंधित प्रथाओं को पूरा करने में एक साल लग गया और इसी कारण से वह एक साल तक स्कूल नहीं जा पाए थे.

8. यह बात भले ही आपको अचरज में डाले लेकिन सच है कि शांति का नोबेल पुरस्कार गांधी जी को अब तक नहीं मिला है. हालांकि उन्हें कुल 5 बार अभी तक इसके लिए नॉमिनेट किया गया है I

❤️❤️Hope this helps u dear ❤️❤️

✌️Pls Mark as brainliest ✌️

Don't forget to follow me :)

Similar questions