Science, asked by dhamija9998, 10 months ago

गांधीजी द्वारा 1921 ई0 में बनाए गए ‘स्वराज - ध्वज’ के बीच में कौन- सा प्रतीक बनाया गया था ?
(क) चक्र
(ख) शेर की आकृत
(ग) भारत माता का चित्र
(घ) चरखा

Answers

Answered by pratyayasatapathy
2

charkha

charkha is the right answer as this was also the sign of our first independent India's flag

Answered by rajgraveiens
3

गांधीजी द्वारा 1921 ई0 में बनाए गए ‘स्वराज - ध्वज’ के बीच में (घ) चरखा  का प्रतीक बनाया |

Explanation:

सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज के लिए  महात्मा गांधी ने सुझाव दिया था और कांग्रेस के हाल साल अधिवेशन में फहराया जाने लगा हमारे देश में राष्ट्रीय ध्वज के लिए कई डिजाइन तैयार किए गए थे  के पी वेकक्या ने बहुत सारे डिजाइन तैयार करने के बाद एक डिजाइन दिया और फिर उसके बाद गांधीजी ने उसके अपना सुझाव दिया कहा कि इसमें जो लाल रंग है वह हिंदुओं का प्रतीक है और हरा रंग मुसलमानों का प्रतीक है और बीच में सफेद पट्टी है जो कि सभी धर्मों का सम्मान करेगी और सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होकर बांध लेगी इसमें बीच पट्टी में एक चरखा होना चाहिए चरखा का इतिहास बहुत पुराना है गांधी जी ने अपने 1921 के ध्वज में चरखा  का प्रतीक बनाया था बाद में कांग्रेस के अपने अधिवेसन में यह फहराये जाने लगा गांधीजी ने कहा चरखा चरखा नहीं है बल्कि यह मामूली उपकरण भी नहीं है |

हमारे राष्ट्रीय ध्वज में बीच में सफेद पट्टी में चरखे होने का प्रतीक यह है कि यह भारत के सभी लोगों में किसी भी प्रकार का आपस में भेदभाव नहीं करता यह रंगभेद ऊंच-नीच अमीरी गरीबी किसी के प्रति भी भेदभाव ना करने का प्रतीक दिखाता है

Similar questions