गांधी को समझने वाले वरिष्ठ अधिकारी इस बात से सहमत नहीं थे कि गांधी कोई काम अचानक और चुपके से करेंगे। फिर भी उन्होंने किस डर से और क्या एहतियाती कदम उठाए?
Answers
उत्तर : जब गांधीजी ने डांडी यात्रा शुरू की तो ब्रिटिश सरकार के कुछ लोगों का यह मानना था कि गांधीजी और उनके सत्याग्रही महिसागर नदी के किनारे जाकर अचानक नमक बनाकर कानून तोड़ देंगे। गांधीजी को समझने वाले वरिष्ठ अधिकारियों का मत इसके विपरीत था। वे जानते थे कि गांधीजी कोई भी काम अचानक और चुपके से नहीं करते। इस बात को भली भांति जानते हुए भी उनके मत में गांधी जी द्वारा नमक कानून तोड़ने जाने का डर था। अतः उन्होंने सावधानी बरतते हुए महिसागर नदी के तट से सारे नमक भंडार हटा दिए और उन्हें खत्म करा दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answer:
ब्रिटिश अधिकारी इस बात से आश्वस्त थे कि गांधी को जो भी करना होगा वह तय कार्यक्रम के अनुसार ही करेंगे। फिर भी रास्ते में कई ऐसे स्थान पड़ते थे जहाँ आसानी से नमक बनाया जा सकता था। उन्हें शायद इस बात का डर रहा होगा कि गांधीजी कहीं जनता के दबाव में आकर तय समय से पहले ही नमक बना दें। इसलिए ब्रिटिश अधिकारी कोई खतरा नहीं उठाना चाहते थे।
Explanation: