Hindi, asked by mishrasheetal63, 7 months ago

गांधीनगर , अमवायती मे अशुद्ध जल की आपूर्ति होने के कारण वहां के निवासी त्रस्त है इस संदर्भ में महेश शर्मा महिमा शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी महानगरपालिका अमरावती को शिकायत पत्र लिखती है
Letter writting ...
Right answers will mark as brainlist ​

Answers

Answered by REDPLANET
83

Answer:

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी महेश शर्मा /महिमा शर्मा स्वास्थ्य

गांधीनगर  नगरपालिका परिषद्

दिनांक 19-02-2017

विषय : पानी की समस्या पर नगरपालिका को पत्र

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान गांधीनगर नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले राजाजीपुरम में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है।

प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।

धन्यवाद।

राम सिंह

गांधीनगर |

Answered by mankarparth73
28

Answer:

सेवा में

स्वस्थ अधिकारी महेश शर्मा

गांधीनगर नगरपालिका

दिनांक ४ अगस्त २०२१

विषय अशुद्ध जल की आपूर्ति

माननीय महोदय,

मैं आपका ध्यान गांधीनगर नगरपालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले महुलले में व्याप्त भीषण जल संकट की ओर आकृष्ट करना चाहता हु। महाशय,आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही।

प्राय: एक दिन एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है।कभी कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नलों को पानी नहीं आता।

आता आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे महुल्ले की इस समस्या की निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाए जाए,ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलपूर्ति की जा सके।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,

रामसिंह

Explanation:

please follow and thank me

please mark me as a brainlist

Similar questions