Sociology, asked by KUSHAN4771, 1 year ago

गाँधी और अम्बेडकर के किस समझौते के अन्तर्गत अम्बेडकर ने हरिजनों के पृथक प्रतिनिधित्व की मांग को वापस लिया था

Answers

Answered by Shashangroxxy
0
गाँधी जी ने हरिजन उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। प्रसिद्ध 'पूना समझौते' के बाद गाँधी जी ने अपने आपको पूरी तरह से हरिजनों की सेवा में समर्पित कर दिया। जेल से छूटने के बाद उन्होंने 1932 ई. में 'अखिल भारतीय छुआछूत विरोधी लीग' की स्थापना की।
Similar questions