Hindi, asked by sahilthakurde98, 7 months ago

गाड़ी पकड़े जाने की सूचना मिलने पर पंडित अलोपीदीन की क्या प्रक्रिया थी​

Answers

Answered by shishir303
6

गाड़ी पकड़े जाने पर पंडित अलोपदीन की प्रकृति प्रतिक्रिया एकदम शांत रही। वह अपनी गाड़ी पकड़े जाने को एक सामान्य घटना की तरह ले रहे थे, जैसे ये रोज का सामान्य कार्य हो। वह बेफिक्री से पान चबाते रहें और अपना लिहाफ ओढ़कर एकदम आरामा से दरोगा बंशीधर के पास पहुंचे। क्योंकि वह इससे पहले भी रिश्वत द्वारा अपने ऐसे अवैध कार्यों को जायज करवाते रहे थे। इस कारण उन्हें लग रहा था कि वह यहां पर भी पैसों के बल पर अपना काम करवा लेंगे, यानी दरोगा को रिश्वत देकर अपनी गाड़ी को छुड़वा लेंगे।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?

https://brainly.in/question/23220008

═══════════════════════════════════════════

नमक का दरोगा कहानी की मूल संवेदना क्या है।

https://brainly.in/question/1995335

═══════════════════════════════════════════  

नमक का दरोगा कहानी में कहानी का कौन सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है, और क्यों?

https://brainly.in/question/11410564  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions