Hindi, asked by guaravkumar854, 5 months ago

(ग) उसी बीच मुझे मोटर-दुर्घटना में आहत होकर कुछ दिन अस्पताल में रहना पड़ा। उन दिनों जब मेरे कमरे का दरवाजा खोला
जाता, गिल्लू अपने झूले से उतरकर दौड़ता और फिर किसी दूसरे को देखकर उसी तेजी से अपने घोंसले में जा बैठता। सब
उसे काजू दे जाते, परन्तु अस्पताल से लौटकर जब मैंने उसके झूले की सफाई की तो उसमें काजू भरे मिले, जिनसे ज्ञात होता
है कि वह उन दिनों अपना प्रिय खाद्य कम खाता रहा।
मेरी अस्वस्थता में वह तकिये पर सिरहाने बैठकर अपने नन्हें-नन्हें पंजों से मेरे सिर पर बालों को इतने हौले-हौले सहलाता
रहता कि उसका हटना एक परिचारिका के हटने के समान लगता।
(i) उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखिका का नाम लिखिए।
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(iii) 'परिचारिका' किसे कहते हैं?
(iv) लेखिका ने अपनी किस अस्वस्थता की ओर संकेत किया है?​

Answers

Answered by apeksha969
2

Answer:

(i) गिल्लू(पाठ का नाम)

महादेवी वर्मा (लेखिका)

(ii) incomplete

(iii) सेविका

(iv) मोटर दुर्घटना

Similar questions