(ग) उत्तरी ईरान के एक प्रांत का गवर्नर बनने के बाद दारा ने अपनी बुद्धिमानी का परिचय किस
रूप में दिया?
Answers
उत्तरी ईरान का गवर्नर बनने के बाद दारा ने निम्नलिखित कार्य करके अपनी बुद्धिमानी का परिचय दिया।
- दारा की सूझ - बूझ व बुद्धिमानी से शाह अति प्रभावित थे।
- उन दिनों उत्तरी ईरान का शासन ठीक तरह से नहीं चल पा रहा था, वहां के सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्ट ही चुके थे, चारों ओर अराजकता फैली हुई थी, सभी लोग मनमानी कर रहे थे, इसलिए शाह ने वहां के हालात सुधरने के लिए दारा को वहां का गवर्नर बना कर भेजा।
- उत्तरी प्रांत का गवर्नर बनते ही दारा ने नगर नगर जाकर वहां का दौरा किया, लोगो से उनकी समस्याएं पूछी व उन्हें क्या दुख है, यह पता किया, उन स्थानों पर दरबार लगाकर न्याय किया, गुनहगारों को सजा दी।
- इस प्रकार वहां के हालात सुधरने लगे व सुख -समृद्धि लौट अाई।
¿ उत्तरी ईरान के एक प्रांत का गवर्नर बनने के बाद दारा ने अपनी बुद्धिमानी का परिचय किस रूप में दिया ?
➲ उत्तरी ईरान का गवर्नर बनने के बाद दारा ने अनेक तरह के उपाय किए। उसने अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते हुए गाँव की अराजक व्यवस्था को सुधार दिया। धारा वहाँ हर जगह पर जाता और लोगों से पूछता कि उन्हें क्या समस्या है। वह प्रांत के नगर-नगर जाकर दरबार लगाता, लोगों से उनकी समस्यायें पूछता और जो भी दोषी होते थे, उनको सजा देता तथा जिन लोगों को न्याय की जरूरत थी उन्हें न्याय दिलवाता।
इस तरह लोगों की समस्याओं को हल करने और भ्रष्टाचार एवं अराजकता को मिटाने के कारण उत्तरी ईरान प्रांत में शांति और अमन-चैन कायम गया और लोग नए गवर्नर दारा से खुश रहने लगे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○