History, asked by rehan9512, 4 months ago

गोवा छुपाए फ्रीडम फाइटर​

Answers

Answered by BrainlySamrat
7

Explanation:

लातेहार : लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के जामझरिया बकुलाबांध जंगल मे माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गए 10 बम पुलिस ने बरामद किया। सभी बम को जंगल में ही पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया ।

बरामद बमों में 5 टिफिन बम, एक कुकर बम , दो केन बम तथा लगभग 10 केजी अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किए गए।

सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा अनिल कुमार मीणा ने बताया कि गारू थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ रूटीन सर्च अभियान में निकले थे ।इसी दौरान बकुलाबंध के जंगल मे नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा जमीन मे लगाकर रखें बम बरामद किए गए ।बरामद बम को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया।

उन्होंने कहा कि माओवादियों के द्वारा पुलिस वालों को नुकसान पहुंचाने के ख्याल से बमों को छुपा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी है। ज्ञात हो कि गारू थाना क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों नक्सलियों की चहल कदमी बढ़ गई है। नक्सलियों के गतिविधियों के बढ़ने की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवान और जिला पुलिस बल के जवान लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं

Similar questions