(ग) वंगारी मथाई द्वारा लगाए गए पेड़ों को नाम दिया गया-
(i) 'Mama Trees' (ii) 'Papa Trees O(iii) 'Baba Trees
Answers
Answer:इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार कीनिया की वंगारी मथाई को दिया गया है. पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली मदाई यह पुरस्कार पाने वाली पहली अफ़्रीकी महिला हैं.
उन्हें अल्फ़्रेड नोबेल की पुण्यतिथि 10 दिसंबर को एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर यानी 13 लाख डॉलर का यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में मथाई के नाम की घोषणा करते हुए पुरस्कार समिति के अध्यक्ष ओले डैनबोल्ट म्योस नि कहा, "पहली बार पर्यावरण ने नोबेल शांति पुरस्कार का एजेंडा तय किया है. हमने शांति में एक नया आयाम जोड़ा है."
वंगारी मथाई इस समय कीनिया की पर्यावरण उपमंत्री हैं.
उन्होंने अफ़्रीका में वृक्षारोपण का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किया है.
ग्रीन बेल्ट या हरित पट्टी नामक इस कार्यक्रम के तरह अफ़्रीका भर में तीन करोड़ से ज़्यादा पेड़ लगाए गए.
वह मानवाधिकार के क्षेत्र में भी सक्रिय रही हैं.
पर्यावरण और शांति
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद वंगारी मथाई ने नॉर्वे टेलीविज़न पर कहा, "शांति के लिए पर्यावरण बहुत महत्वपूर्ण है. जब हम अपने संसाधनों को नष्ट करते हैं और हमारे संसाधन सीमित हो जाते हैं तो उनके लिए हम लड़ाइयाँ लड़ते हैं."
Explanation: