गोवा जाने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखे
Answers
Answered by
1
गोवा जाने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखे
Answer:
प्रिय सुभाष
आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक होगे , मेरा यह पत्र लिखने का मतलब है , दरअसल हम ने एक प्लान बनाया है कि हम लोग 1 सप्ताह बाद गोवा घूमने जा रहे हैं l हम सपरिवार गोवा जाएंगे, इसमें मुझे तुम्हारी याद आ गई | तो मैंने सोचा कि तुम्हें भी साथ लेकर चलो , इस पत्र को लिखकर मैं तुम्हें सूचित करना चाहता हूं कि तुम हमारे साथ वहां चल रहे हो l मुझे ना सुनना बिल्कुल पसंद नहीं , तुम हमारे साथ गोवा आ रहे हो जिस दिन हम फ्लाइट पकड़ेंगे उस दिन तुम एयरपोर्ट पर आ जाना | मैंने तुम्हारी टिकटें बनवा ली हैं , तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होगी | तुम सिर्फ अपना बोरिया बिस्तर ले लेना , हम लोग हमें खूब मस्ती करेंगे |ò
तुम्हारा प्रिय मित्र
अमर कुमार
Similar questions