गोवा जैसा मैंने देखा इस गद्यांश में प्रयोग दो उर्दू शब्द चुनकर लिखो
Answers
¿ गोवा जैसा मैंने देखा इस गद्यांश में प्रयोग दो उर्दू शब्द चुनकर लिखो...
✎... ‘गोवा जैसा मैंने देखा’ इस गद्यांश में प्रयुक्त उर्दू शब्द इस प्रकार होंगे...
गोवा यह नाम सुनते ही सभी का मन तरंगायित हो उठता है, और हो भी क्यों न। यहाँ की प्रकृति आबोहवा और जीवनशैली का आकर्षण ही ऐसा है कि पर्यटक खुद-ब-खुद यहां खिंचे चले आते हैं। देश के एक कोने में स्थित होने के बावजूद भी यह छोटा सा राज्य प्रत्येक पर्यटक के दिल की धड़कन है। यही कारण है कि मैं भी अपने सपरिवार के साथ इंदौर से गोवा जा पहुंचा। खंडवा से मेरे साढू साहब भी सपरिवार हमारे साथ शामिल हो गए।
23 नवंबर को जब गोवा एक्सप्रेस मडगांव रुकी तो सुबह का उजास हो गया था। एक टैक्सी के हार्न ने मेरा ध्यान उसकी ओर खींचा और हम फटाफट बस में बैठ गए। टैक्सी एक पतली सी सड़क पर दौड़ पड़ी। शीतल हवा के झोंकों से मन प्रसन्न हो गया और यात्रा की सारी थकान मिट गई। मैं सोचने लगा कि पर्यटन का भी अपना ही आनंद है। जब हम जीवन की सारी समस्याओं से जूझ रहे हो तो उनसे निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका पर्यटन ही है। बदले हुए वातावरण के कारण मन तरोताजा हो जाता है तथा शरीर को कुछ समय के लिए विश्राम मिल जाता है।
➲ आबोहवा
➲ तरोताजा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
prishedh me prayukta उर्दू शब्द 4