गाँव की अपेक्षा ठाकुर बारी के अधिक विकास के क्या कारण थे। विस्तार सहित लिखे
Answers
गाँव की अपेक्षा ठाकुर बारी के अधिक विकास के कारण निम्न थे-
Explanation:
गाँव वालों के मन में ठाकुरबारी के लिए जो अपार श्रद्धा के भाव थे उनसे गाँव वालों की ठाकुरजी के प्रति बहुत अधिक विश्वास, भक्ति-भावना, ईश्वर में आस्तिकता, और एक प्रकार की अंधश्रद्धा जैसी मनोवृतियों का पता चलता है। क्योंकि गाँव वाले ठाकुरबारी को ही अपनी हर छोटी-बड़ी सफलता का श्रेय देते थे। कुछ लोग चाहते थे कि धर्म के नाम पर काका अपनी ज़मीन ठाकुरबारी को दे दें ताकि उन्हें सुख आराम मिले, मृत्यु के बाद मोक्ष और यश मिले। यह सोच उनके धार्मिक प्रवृत्ति और ठाकुरबारी से मिलने वाले स्वादिष्ट प्रसाद के कारण थी।
‘हरिहर काका’ कहानी के आधार पर हम कर सकते हैं कि गांव की अपेक्षा ठाकुरबारी का विकास लोगों की तथाकथित आस्था के कारण हुआ।
‘ठाकुरबारी’ उस गांव और आस-पास के लोगों के लिये श्रद्धा का केंद्र था और उस क्षेत्र का सबसे बड़ा देवस्थान था। लोग उस देवस्थान में आते और मन्नत मांगते थे, यदि उनकी मन्नत पूरी हो जाती थी तो वे देवस्थान में चढ़ावा आदि चढ़ाकर जाया करते थे। यदि किसी की कोई बड़ी या विशेष मन्नत पूरी होती थी, तो वो व्यक्ति अपने खेत का एक टुकड़ा ठाकुरबारी के नाम लिख देता था। इस प्रकार लोगों की आस्था के फलस्वरूप चढ़ावा और दान-धर्म के कारण ठाकुरबारी में धन की कोई कमी नही रही और उसका विकास गांव की अपेक्षा अधिक हुआ।