India Languages, asked by rishabkoul2007, 9 months ago

गाँव के बचपन और नगर के बचपन मे क्या अंतर है- पाठ धूल​

Answers

Answered by stharohan4200
26

Answer:

गाँव की मिट्टी में खेलने में और अखाड़े की मिट्टी से शरीर रगड़ने से जिस तरह का सुख मिलता है, लेखक ने संसार में उसे प्रकार के सुख को दुर्लभ बताया हैधूल के बिना शिशु की कल्पना इसलिए नहीं की जा सकती है क्योंकि शिशु चलते, खेलते, उठते-बैठते जब गिरता है तो उसके शरीर पर धूल लगना ही है। इस धूल धूसरित शिशु का सौंदर्य और भी बढ़ जाता है। धूल उसके सौंदर्य को बढ़ाती है।अखाड़े की मिट्टी कोई साधारण मिट्टी नहीं होती है। यह तेल और मछे से सिझाई गई वह मिट्टी होती है जिसे देवताओं पर चढ़ाया जाता है। यह मिट्टी शरीर को बलवान बनाती है। युवा इस मिट्टी पर निर्वंद्व भाव से लेटकर ऐसा महसूस करता है मानो वह विश्वविजेता हो।

Answered by sthalaxmi781
7

गाओं में रहने वाले बच्चे खेलकूद ट्रेडिशनल गेम्स और दादा दादी का प्यार में बड़े होते है और सहर के बच्चे पढाई और मोबाइल में ही बड़े होते है

Similar questions