Hindi, asked by UMASK, 8 months ago

गांव की भौगोलिक स्थिति का वर्णन करिए ? CLASS 10 HINDI HARIHAR KAKA.

Answers

Answered by bhatiamona
4

गांव की भौगोलिक स्थिति का वर्णन

हरिहर काका’ नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है| हरिहर काका कहानी में जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर टिके होते है। हरिहर काका कहानी से समाज में मतलबी और धोखा पन पहलुओं की और ध्यान आकर्षित करती है|

हरिहर काका कहानी में लेखक का गाँव कस्बाई शहर आरा से चालीस किलोमीटर की दुरी पर था| हसनबाजार स्टैंड के पास गाँव में स्तिथ था| गाँव की कुल आबादी ढाई-तीन हज़ार होगी। गाँव में तीन प्रमुख स्थान थे| गाँव में किनारे का बड़ा-सा तालाब था|

               गाँव में एक एक बरगद का पुराना वृक्ष और गाँव में ठाकुर जी का विशाल मंदिर था, जिसे लोग ठाकुरबारी कहते हैं। वहाँ के लोग बहुत अन्धविश्वासी थे| गाँव के लोगों को अपनी मेहनत पर विश्वास नहीं था | लोग ठाकुरबारी को अपना सब कुछ मानते थे|

हरिहर काका के परिवार वाले सभी उनकी संपति के पीछे पड़े हुए थे|  ठाकुरबारी के मंहत हरिहर काका की जमीन के पीछे पड़े हुए थे|

गाँव में बहुत सारी सुविधा नहीं थी| यदि गाँव मिडिया पहुंच जाती तब हरिहर काका के साथ जो गलत व्यवहार हुआ था , सब की पोल खुल जाती| मिडिया हरिहर काकके साथ हुआ सभी अत्याचारों को सबको दिखाती|

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी  प्रेरणा लेनी चाहिए:

व्यक्ति को कभी भी अपनी सम्पत्ति अपने अपनी संतान और रिश्तेदारों के नाम नहीं करनी चाहिए। अपने बुजुर्गों  के साथ प्यार के साथ रहना चाहिए और उनके प्रति स्वार्थ की भावना नहीं होनी चाहिए| युवा पीढ़ी को सीखना चाहिए कि पैसा ही जीवन में सब कुछ नहीं होता|

Similar questions