Hindi, asked by rs1953765, 11 months ago

गांव की गलियों की व्यवस्था के लिए सरपंच को प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by raodishayadav29
3

Explanation:

सेवा में ,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

लखनऊ ।

दिनांक : 12-02-2017

विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।

मान्यवर,

दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।

मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।

धन्यवाद।

प्रार्थी

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/3562884#readmore

Similar questions