Hindi, asked by ominious709, 7 months ago

"गाँव के इतिहास में यह घटना अभूतपूर्व न होने पर भी महत्त्वपूर्ण थी"- कथन का आशय स्पष्ठ कीजिये

Reference - Class 9 NCERT Hindi -दो बैलों की कथा

Answers

Answered by bhatiamona
5

दो बैलों की कथा पाठ में तब दोनों बैल हीरा और मोती सब तरह की बाधाओं मुसीबतों को पार करते हुए पुनः अपने मूल मालिक झूरी के घर आ पहुंचे तो गाँव के इतिहास में यह अभूतपूर्व घटना मानी गयी।

इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। पशुओं के आपसी प्रेम और अपने मालिक के प्रति वफादारी की अद्भुत मिसाल थी ये घटना। इसलिये इस घटना को अभूतपूर्व न होने पर भी अभूतपूर्व माना गया।

गाँव की बालसभा ने उस समय निश्चय किया कि दोनों पशु वीरों को अभिनंदन पत्र देना चाहिए। कोई दोनों बहनों को देने के लिए रोटियां लाया, कोई गुड़ लेकर आया, कोई चोकर लेकर आया, तो कोई भूसी लेकर आया।

Similar questions